देहरादून। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जिस फिल्म केदारनाथ को प्रदेश सरकार ने बैन कर दिया था अब सुशांत के नाम से ही केदरानाथ मार्ग पर सेल्फी प्वाइंट बनाने जा रही है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (ने इसके लिए निर्देश दिये हैं।
केदारनाथ धाम में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की स्मृति में फोटोग्राफी प्वाइंट बनाया जाएगा. इससे जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं केदारनाथ क्षेत्र भी विकसित होगा. इसके साथ ही बॉलीवुड भी उत्तराखंड की सुंदर वादियों से रूबरू हो सकेगा. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसके लिए जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग को निर्देश दिए हैं.बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ में केदारनाथ त्रासदी की घटना को दिखाया गया था. इस फिल्म की शूटिंग केदारनाथ, त्रियुगीनारायण, तुंगनाथ सहित क्षेत्र के अन्य इलाकों में की गई।
साल 2018 में फिल्म की शूटिंग हुई थी. इसके बाद देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे. ऐसे में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की स्मृति में केदारनाथ धाम सहित अन्य क्षेत्रों में फोटोग्राफी प्वाइंट बनाने की बात कही है।