श्रीनगर : कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में अब बुर्के वाली महिलाएं एक बार फिर सक्रिय होने लगी हैं। इसकी पुष्टि मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ के शिविर पर पेट्रोल बम हमले को एक महिला ने अंजाम देकर की है। पुलिस ने इस हमले की पुष्टि नहीं की है,लेकिन इंटरनेट मीडिया पर हमले का एक वीडियो वायरल हुआ,जिसमें महिला हमला करते हुए साफ नजर आती है। इस बीच, एक दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक सैन्यकर्मी अपनी ही राइफल से निकली गोली लगने से जख्मी हो गया। यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम करीब सवा सात बजे सोपोर में सीआरपीएफ के एक शिविर पर पेट्रोल बम से हमला हुआ। पेट्रोल बम शिविर के बाहरी गेट के पास गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। इसके साथ वहां आग लग गई। प्रवेश द्वार पर खड़े सीआरपीएफ कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाया। इस दौरान हमलावर महिला मौके से फरार होने में कामयाब रही।