Uttarakhand Chardham Yatra 2022: दस मार्च को केदारनाथ रवाना होगा मंदिर समिति का अग्रिम दल

रुद्रप्रयाग: आगामी छह मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) का दल दस मार्च को केदारनाथ रवाना होगा। यह दल मंदिर परिसर में बर्फबारी की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही वहां से बर्फ हटाने का कार्य भी शुरू करेगा। उधर, केदारनाथ पैदल मार्ग भीमबली से छोटी लिनचोली तक के दो किमी हिस्से से बर्फ हटा दी गई है। अब केदारनाथ तक आठ किमी हिस्से से बर्फ हटाई जानी है।

बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि मंदिर समिति की टीम केदारनाथ में मंदिर का निरीक्षण करने के साथ ही मंदिर परिसर, पुजारी कक्ष बर्फ हटाने का काम शुरू करेगी। यही टीम मंदिर में बिजली-पानी आदि की आपूर्ति भी बहाल करेगी। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) लोनिवि की 85-सदस्यीय टीम बीती 28 फरवरी से केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में जुटी हुई है। बड़ी लिनचोली से केदारनाथ धाम तक कई स्थानों पर बर्फ के पहाड़ खड़े हैं। इस हिस्से में कई जगह ग्लेशियर काटकर रास्ता बनाया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *