उदयपुर के पहाड़ा थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी और एक युवक को घर में ही बंधक बनाकर लात, घूंसो और डंडे से जमकर पीटा। यही नहीं उसने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पति ने दोनों की बेरहमी से पिटाई करते हुए युवक के बाल भी काट दिए। सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस वारदात से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मणिलाल डोडियार उखेड़ी गांव के सरपंच के ट्रैक्टर का ड्राइवर है। हाल ही में मणिलाल ट्रैक्टर में रेत भरने गया था। उस दौरान वह संजय डामोर नाम के व्यक्ति के घर पानी पीने चला गया. घर के अंदर दो महिलाएं मौजूद थी। इनमें एक महिला पानी लेने गई तो वहीं दूसरी युवक के पास खड़ी हो गई थी। युवक के पास घर की महिला को खड़ा देख पड़ोसियों ने उसके पति कन्हैयालाल को बुला लिया। कन्हैयालाल ने आते ही मणिलाल को घर के अंदर धक्का देकर बंद कर दिया। उसके बाद कन्हैयालाल और उसके अन्य साथियों ने मणिलाल तथा महिला को लकड़ी से बांध दिया और फिर लात घूंसों से बेरहमी से मारपीट करने लगे। आरोपियों ने मणिलाल के कपड़े फाड़कर उसे निवस्त्र कर दिया। बाद में उसके सिर के बाल भी काट दिये। इस दौरान आरोपियों ने इस घटनाक्रम का वीडियो शूट कर लिया। बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो देखकर पुलिस हरकत में आई। थानाधिकारी नागेंद्र सिंह ने मौका मुआयना करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। कन्हैयालाल की पत्नी को उसके मायके पक्ष को सुपुर्द कर दिया गया है।