नौकरी की तलाश में निकली नेशनल खिलाड़ी रह चुकी बिनौर की बबली की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शरीर पर मिले चोंट के निशानों से मालूम होता है कि उसकी कितनी बेरहमी से हत्या की गई होगी। उसकी हाथों पर नाखून के निशान, मूंह से खून निकला हुआ व दांत भी टूटे हुए थे। शव की ऐसी हालत देख पुलिस अफसर भी सहम गए थे। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा।
बरामद हुई रिकार्डिंग
पुलिस को तलाश में एक रिकार्डिंग हाथ लगी है। बताई जा रही है कि यह रिकार्डिंग उस वक्त की है जब वारदात के दौरान बबली ने अपने एक दोस्त को फोन किया था। उस वक्त घटना को संगीन मानकर उसने रिकार्ड की थी। बबली की तलाश भी कि लेकिन तबतक देर हो गई थी। पुलिस ने बताया कि रिकार्डिं में नेशनल खिलाड़ी बचाओ बचाओ की आवाज लगा रही है।