महिला कहां अपने घर में मांस-मछली लाती भी नहीं थी, कहां उसकी बच्ची खाने में मीट की डिमांड कर रही थी। ऐसे में महिला को समझ नहीं आया कि बच्ची के मुंह मीट का स्वाद लगा कहां से? बच्ची की बदली हुई आदत मां को हैरान कर रही थी। दरअसल बच्ची की माँ वीगन है और वो अपनी बच्ची को भी वीगन ही बनाना चाहती है।
बच्ची की मां ने उसे कुछ और चीज़ें खाने को दे, तो उसने खाने से मना कर दिया। अपनी मां से भी वो मीट की डिमांड करने लगी, तब उसे सच्चाई पता चली। मां को अपनी बहन पर बहुत गुस्सा आया हसल मे मां बच्ची को घर से बाहर जाते वक्त अपनी बहन के घर छोड़कर जाती थी। सोशल मीडिया पर बच्ची की मौसी ने इस घटना को बताते हुए कहा कि जब उसकी भांजी घर पर थी तो उसने मीट का टुकडा देखा। बच्ची उसे टेस्ट करना चाहती थी, ऐसे में वो टुकड़ा उसे महिला ने खाने के लिए दे दिया। उसे अपनी बहन के वीगन होने की जानकारी थी लेकिन वो नहीं चाहती थी कि बच्ची खुद तय करे कि उसे क्या खाना है। हालांकि महिला को इस बात का बिल्कुल भी आइडिया नहीं था कि बच्ची को चिकन का स्वाद इतना पसंद आ जाएगा कि वो उसके आगे कुछ भी नहीं खाना चाहेगी।