कुछ आदतें अपने बच्चों को जरूर सिखाएं – The Hill News

कुछ आदतें अपने बच्चों को जरूर सिखाएं

बच्चे तो कच्चे घड़े के समान होते है, सही-गलत अच्छा -बुरा, उनको केसा ढालना है ये आपके उपर निर्भर करता है। सभी माता- पिता अपने बच्चो मे अच्छों संस्कारो मे ढालना चाहते है, जिससे न सिर्फ बच्चे को बल्कि माता-पिता को भी तारीफ सुनने को मिलेंगी आगे चलकर आपको किसी तरह की परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

जल्दी सोने-उठने की आदत
अपने बच्चों में एक निश्चित समय पर सोने और सुबह जल्दी उठने की आदत डालना बहुत अच्छी बात है. बच्चे समय से सोते हैं और समय से उठते हैं तो उनका माइंड भी दिन भर एक्टिव रहता है. एक्टिव माइंड काफी क्रिएटिव और एनर्जेटिक होता है.

धैर्य रखना सिखाएं 

आज कल बच्चो मे धैर्य बिलकुल नहीं रहा, जिस वजह से बच्चे बड़ो की बात को सुनने मे आना कानी करते है।

शेयरिंग करना 

बच्चो को शेयर करना सिखाये, शेयर करने से बच्चो मे एक दूसरे के प्रति

खुद का काम करना 
अपने बच्चों में उनका खुद का काम करने की आदत डालना चाहिए. जिससे आपको भी मदद मिलेगी और वह भी अपने काम के प्रति जिम्मेदार बनेंगे. जैसे उनका बैग उन्हीं से लगवाएं, उनका टिफिन खुद को लगाने दें, उनके जूते चप्पल जगह पर रखने की सीख दें आदि.

मेहनत करना सिखाएं
यह बात आप और हम बहुत अच्छे से जानते हैं कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता. अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना ज़रूरी है और यह आदत आप अपने बच्चों में डालें. उन्हें बचपन से ही मेहनत करना सिखाएं. खुद भी उनके सामने किसी तरह की शॉर्ट कट का प्रयोग ना करें.

समय की कद्र करना
बच्चों को सबसे महत्वपूर्ण बात यह सिखाएं कि समय को बिना वजह यहां-वहां बर्बाद ना करें. अपने समय का सद्उपयोग अच्छे कामों में या फिर कोई चीज़ सीखकर करें.

सॉरी और थैंक्यू बोलना 
बहुत से बच्चे थैंक्यू बोलना तो जानते हैं, लेकिन अपनी ग़लती पर उन्हें सॉरी बोलने में शर्म आती है या फिर उन्हें खुद का अपमान महसूस होता है. अगर आप बचपन से ही उनमें सॉरी और थैंक्यू बोलने की आदत डालेंगे तो उनके दिमाग में इस तरह की कोई भी बात नहीं आएगी.

किताबें पढ़ने की आदत
जैसा बड़े करते हैं बच्चे भी वैसा ही सीखते हैं. बेशक आपके बच्चे एकदम से किताब पढ़ने की आदत विकसित नहीं कर सकते, इसके लिए आपको उनके सामने खुद किताब पढ़ने की आदत डालनी होगी. आपको देखकर आपके बच्चे भी किताब पढ़ने की हैबिट बनाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *