मसूरी। फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी-देहरादून पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार को ITBP के हिमवीरों के साथ वॉलीबाल खेला। उत्तराखंड के मसूरी में इन दिनों Akshay Kumar की आने वाली फिल्म रत्सासन के रीमेक की शूटिंग चल रही है। अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत समेत कई दिग्गज कलाकार मसूरी में पहुंच रखे हैं। मसूरी में इस फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए हैं।
बताते चलें कि इन दिनों अक्षय कुमार मसूरी के पास पांच सितारा होटल जेडब्ल्यू मैरियट में अपने परिवार के साथ ठहरे हुए हैं। यहां के निर्माता वासु भगनानी के निर्देशन में बन रही साउथ इंडियन फिल्म के रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग अपने अंतिम दौर पर है और शूटिंग मसूरी में हो रही है। इस फिल्म में उनके अलावा अभिनेत्री रकुल प्रीत भी नजर आएंगी।