सिनेमा जगत की एक और महान हस्ती का बुधवार को निधन हो गया. विख्यात गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Bappi lahiri) नहीं रहे. लाहिड़ी ने हिंदी और बंगाली सिनेमा की कई फिल्मों में शानदार संगीत दिया. नया कदम, वारदात, डिस्को डांसर, हथकड़ी, नमक हलाल, मास्टरजी, डांस डांस, हिम्मतवाला (Himmatwala), जस्टिस चौधरी, तोहफा, मकसद, सैलाब, द डर्टी पिक्चर और शराबी जैसी ढेरों हिंदी फिल्मों में संगीत दिया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने आज सुबह एक डॉक्टर के हवाले से बताया कि गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह कई बीमारियों से ग्रसित थे. संगीतकार बप्पी लाहिड़ी 69 साल के थे. गायक-संगीतकार के परिवार में उनकी पत्नी चित्रानी लहरी तथा उनकी बेटी-गायिका रेमा लाहिड़ी बंसल और बेटा कृष लाहिड़ी हैं. बप्पी दा का जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके माता-पिता बंसुरी लाहिड़ी और अपरेश लाहिड़ी, दोनों शास्त्रीय संगीत के जानकार थे. महान गायक और अभिनेता किशोर कुमार उनके मामा थे.