आईपीएल के लिए हिमाचल के आठ क्रिकेटरों की लगेगी बोली – The Hill News

आईपीएल के लिए हिमाचल के आठ क्रिकेटरों की लगेगी बोली

शिमला। आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए बंगलूरू में शनिवार से होने वाली नीलामी में हिमाचल के आठ क्रिकेटरों पर भी बोली लगेगी। हिमाचल को विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले ऋषि धवन के अलावा निखिल गांगटा, अंकुश बैंस, प्रशांत चोपड़ा, वैभव अरोड़ा, पंकज जयस्वाल, मयंक डागर और अर्पित गुलेरिया उन 590 खिलाड़ियों में शामिल हैं। जिन्हें शनिवार से शुरू होने वाली मेगा नीलामी में स्थान दिया गया है। बोली के लिए हिमाचल की ओर से ऋषि धवन का बेस प्राइज सबसे अधिक 50 लाख रुपये है।

ऋषि के अलावा सात अन्य खिलाड़ियों का बेस प्राइज 20-20 लाख रुपये है। विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में हिमाचल के कई खिलाड़ी चमके हैं। इनमें ऋषि धवन सबसे ऊपर हैं। प्रशांत चोपड़ा और निखिल गांगटा ने भी बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया है। वैभव अरोड़ा ने भी कई मौकों पर ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को फाइनल जिताने में अहम भूमिका निभाई। इस बार आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल किया गया है। कुल दस टीमें बोली लगाएंगी। सभी टीमें इस बार नए खिलाड़ियों को शामिल करेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि हिमाचल के खिलाड़ी इस बार आईपीएल का हिस्सा बन सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *