विराट कोहली ने किया दीपक हुड्डा का सपना पूरा – The Hill News

विराट कोहली ने किया दीपक हुड्डा का सपना पूरा

वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा ने बताया कि उनके बचपन का सपना था कि उन्हें वनडे कैप विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी से ही मिले. दीपक हुड्डा ने अब तक दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाया है.पहले वनडे में हुड्डा ने बल्ले से 26 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और दूसरे वनडे में भी उन्होंने 29 रनों की पारी खेली और 1 विकेट भी झटका.
सूर्यकुमार यादव के साथ बात करते हुए दीपक हुड्डा ने कहा, ‘मैंने शुरुआती वनडे में डेब्यू किया, वह काफी शानदार पल था. आप हमेशा से ही इसके लिए जमकर मेहनत करते हैं. यह मेरा बचपन का सपना रहा कि मुझे धोनी या कोहली से अपनी पहली कैप मिले… और पहले वनडे में कोहली से कैप मिलना काफी शानदार क्षण था. मैंने हमेशा से ही इस पल के लिए जमकर मेहनत की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *