द ग्रेट खली के नाम से मशहूर पहलवान दिलीप सिंह राणा गुरुवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। वह राज्यसभा सांसद अरुण सिंह, राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।उन्होंने कहा, ‘मैं बीजेपी में शामिल होकर खुश हूं… मुझे लगता है कि देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम उन्हें सही पीएम बनाता है। इसलिए, मैंने सोचा कि क्यों न देश के विकास के लिए उनके शासन का हिस्सा बनूं। मैं भाजपा की राष्ट्रीय नीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुआ।”दिलीप सिंह राणा डब्लयू डब्लयू ई में अब तक भारत का सबसे बड़ा नाम रहे हैं। डब्लयू डब्लयू ई में रहते हुए दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने तमाम बड़ी चैंपियनशिप को अपने नाम किया हालांकि दिलीप सिंह राणा ने बीते कई सालों से डब्लयू डब्लयू ई से दूरी बना रखी है।दिलीप सिंह राणा पहले भी राजनीति में नज़र आ चुके हैं। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में दिलीप सिंह राणा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था। पिछले साल नवंबर में दिलीप सिंह राणा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने भी पहुंचे थे। तब दिलीप सिंह राणा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए गए थे। दिलीप राणा पंजाब पुलिस के कर्मचारी रहे हैं। डब्लयू डब्लयू ई में जाने के लिए दिलीप राणा ने पंजाब पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी। दिलीप राणा बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके हैं। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शिरोमणि अकाली दल संयुक्त और पंजाब लोक कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है.। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा।