देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार की संज्ञा दी है। उन्होंने भाजपा सरकार पर खुला आरोप लगाया कि प्रदेश में इस सरकार ने छह महापाप किए हैं। भाजपा और भ्रष्टाचार को जनता वोट की चोट से दूर करेगी। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 90 दिन में गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाया जाएगा। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने कुंभ मेले के दौरान 11 लैबों को कोविड टेस्ट का ठेका दिया लेकिन लाखों फर्जी टेस्ट दिखाकर लाखों रुपये डकार लिए। इसके अलावा उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने 3 हजार करोड़ का चारा घोटाला किया। साथ ही उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री पर 25 लाख की रिश्वत लेने का आरोप भी लग चुका है। कहा कि कंस्ट्रक्शन वर्कर कल्याण बोर्ड में टूल किट, सिलाई मशीन, साइकिल और अस्पताल निर्माण में घोटाला किया गाया है। दिसंबर 2018 में भी इसी प्रकार नकली दवाइयों के जाल का खुलासा हुआ। अप्रैल 2021 में कोरोना काल में कोटद्वार में फर्जी रेमडिसिविर इंजेक्शन बनाने का खुलासा हुआ व भारी मात्रा में फर्जी इंजेक्शन पकड़े गए।