ठगों के बुने जाल में फंसकर रामनगर का एक व्यक्ति 26 लाख रुपये गवां बैठा। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें ठगों की बातें सुनकर भारत झांसे में आ गया। पीडि़त ने चेक के माध्यम से कई किस्त में 26 लाख रुपये उन्हें भेज दिए। वहीं घाटा होने की बात पर रूपये लौटाने के लिए कहने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। एसएसआइ जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि भारत के साथ हुई ठगी के मामले आरोपित जानह्वी प्रिया पटेल पंकज और महेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब कॉल डिटेल के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।