उत्तरकाशी: विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में अब गांव-गांव तक वोटरों को लुभाने के लिए शराब पहुंचाने का सिलसिला तेज हो गया है। इस बीच पुलिस ने यमुनोत्री विधानसभा के श्रीकोट में एक अभियुक्त के घर से तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व तीन पेटी बियर की बरामद कर कब्जे में लिया है। धरासू पुलिस ने बीती सोमवार को देर रात छापेमारी के दौरान यहां 28500 रूपये की शराब पकड़ी, जो कि ग्रामीण वोटरों तक पहुंचायी जा रही था। एसपी पीके राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी, एडीटीएफ व पुलिस की संयुक्त की टीमों ने चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के ग्राम श्रीकोट में अभियुक्त योगेन्द्र सिंह भण्डारी घर पर तलाशी के बाद तीन अंग्रेजी शराब व तीन पेटी बियर बरामद की। उस वक्त आरोपी घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है।