ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के ब्यासी में एलएनटी कंपनी में कार्यरत कुक ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए एम्स भेज दिया है।मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि ब्यासी में एलएनटी कंपनी के मैस में कार्यरत कुक बिशन सिंह पुत्र इंद्र बहादुर निवासी लच्छीवाला, डोईवाला ने छत के एंगल पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे लिया और पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया। थाना निरीक्षक साह ने बताया कि युवक मूल रूप से नेपाल का है। मौत का कारण पता नहीं चल पाया।