देहरादून। विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच स्टार प्रचार वॉर शुरू हो चुका है। पीएम मोदी जहां आज उत्तराखंड में वर्चुअल रैली करेंगे. वहीं नड्डा और गडकरी मैदान में दिखेंगे तो वहीं एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उत्तराखंड आ रहे है।
चुनाव आयोग के प्रचार नियमों में रियायतें देने के बाद भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है। भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी के प्रचार कार्यक्रम तय करने में लगी है, तो वहीं कांग्रेस भी कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 फरवरी को तीसरी बार उत्तराखंड का दौरा करेंगे. राहुल गांधी 10 फरवरी को श्रीनगर और अल्मोड़ा में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को उत्तराखंड पहुंचेंगी. बताया जा रहा है कि राहुल और प्रियंका गांधी के अलावा भी तमाम दूसरे नेता उत्तराखंड में प्रचार के लिए आ रहे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में रैली को संबोधित करेंगी. दोनों नेताओं को कार्यक्रम लगभग तय है. हालांकि अभी एआईसीसी से कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.