जेसी ली नाम की एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस अपने टैटू के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनके शरीर का काफी हिस्सा टैटू से ढका हुआ है। उन्होंने अपनी गर्दन से लेकर सीने तक भी टैटू बनवाया है जिसमें एक टूटा हुआ दिल नजर आता है जिसे दोनों तरफ से सांपों ने घेरा हुआ है। जेसी एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ हेयरस्टाइलिस्ट भी हैं। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में जेसी लव हर पॉडकास्ट के एक एपिसोड में शामिल हुईं जिसमें उन्होंने अपने टैटू से जुड़ी एक हैरान करने वाली बात बताई। जेसी ने कहा कि उन्होंने हाल ही अपने ब्रेस्ट्स का आकार सर्जरी से बड़ा करवाया है। पहले उनके ब्रेस्ट का साइज 34 डीडी था मगर अब सर्जरी के बाद उनका साइज 34 जी हो चुका है। ऐसे में उनका मानना है कि उनके टैटू के कारण उनके ब्रेस्ट फैंस के लिए और उनके वीडियोज देखने वाले व्यूअर्स के लिए कम अट्रैक्टिव लगने लगते हैं। पॉडकास्टर जेन हेल्बर्ग ने पूछा कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि टैटू के कारण उनके ब्रेस्ट्स का लुक खराब हो रहा है तो जेसी ने कहा कि कि पहले के वक्त में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को टैटू बनवाने की मनाही थी। माना जाता था कि टैटू से शरीर ज्यादा आकर्षक नहीं लगता है। उन्हें भी काफी मुश्किल से फिल्मों में काम मिला था। हालांकि अब उनके फैंस को उनका टैटू पसंद है मगर जब से उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी करवाई है, तब से वो टैटू हटवाने का मन बना चुकी हैं क्योंकि एडल्ट फिल्मों में लोग महिलाओं को ही ज्यादा देखते हैं। ऐसे में टैटू पूरा ध्यान खींच लेते हैं और शरीर पर नजर ही नहीं जाती है। उन्होंने कहा कि पैर या पीठ के टैटू चल जाते हैं मगर सीने के टैटू ब्रेस्ट सर्जरी करवाने से ठीक नहीं लगते।