देहरादून। गत 22 अगस्त को देहरादून के रानीपोखरी में जंगल में मृत मिली युवती की हत्या जौलीग्रांट अस्पताल के एक कर्मचारी ने की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवती टिहरी जनपद की रहने वाली थी और नौकरी की तलाश में देहरादून आई थी। आरोपित का कहना है कि युवती नौकरी दिलाने का दबाव बना रही थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर हत्यारोपित की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टिहरी के कुंडी पट्टी केमर निवासी एक व्यक्ति ने तीन सितंबर को डोईवाला कोतवाली में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत की थी। जिसमें बताया कि आठ अगस्त को उनकी बेटी घर से जौलीग्रांट अस्पताल में नौकरी लगने की बात कह घर से देहरादून के लिए निकली थी। 14 अगस्त तक बेटी से उनकी बात हुई। इसके बाद से उसका फोन बंद है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की। इस बीच पता चला कि 22 अगस्त को रानीपोखरी थाना पुलिस को धारकोट रोड से कुछ दूरी पर जंगल में एक युवती का शव मिला था। शव के साथ मिली चप्पल, पाजेब व अन्य सामान के आधार पर पीड़ित ने मृतका की पहचान अपनी बेटी के रूप में की।