हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा के गौतम फार्म कालोनी स्थित फ्लैट से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। पुलिस ने शराब की खेप बरामद कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक यह फ्लैट भाजपा के पार्षद के करीबी की है। बहुमंजिला इमारत में शराब और स्मैक की खेप मिली है। सूचना मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी और समर्थकों ने मौके पर जमकर हंगामा काचा। कांग्रेस ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक पर कांग्रेसियों ने लगाए गंभीर आरोप। कांग्रेस के कहना था कि मदन कौशिक ने चुनाव प्रभावित करने के लिए नशे की खेप मंगवाई है। इसी के मदद से वोटरों को लुभाया जा रहा है।