बिहार के भागलपुर से चौकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल भागलपुर के इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आई छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया.
मामला जिले के उर्दू बालिका हाई स्कूल का है दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के दौरान छात्रा को पीड़ा हुई. इसके तुरंत बाद ही शिक्षा पदाधिकारी व जिला प्रशासन की पहल पर परीक्षा केंद्र पर एंबुलेंस को भेजा और छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया.
बताया जा रहा है कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, नाथनगर के रहने वाले मुकेश की बेटी रूपा कुमारी सुखराज हाई स्कूल की छात्रा हैं. छात्रा की मां का कहना है कि उनकी बेटी ने एक बेटी को जन्म दिया है और इससे बेहद खुश हैं. रूपा घोघा टोला की रहने वाली है जबकि उसका मायके नाथनगर में है.
इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रूपा कुमारी का प्रसव का समय था. परीक्षा के दौरान उसे पीड़ा हुई. तुरंत ही एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया और उसने एक बच्ची को जन्म दिया. डॉक्टरों का कहना है मां और बच्ची पूरी तरह से ठीक हैं.