आप नेता गोपाल राय ने साधा भाजपा और कांग्रेस पर निशाना – The Hill News

आप नेता गोपाल राय ने साधा भाजपा और कांग्रेस पर निशाना

देहरादून। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार को हल्द्वानी पहुंचे दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी समित टिक्कू के पक्ष में एक चुनावी जनसभा में उन्होंने कहा की पिछले 21 सालों में दोनों पार्टियों ने उत्तराखंड की जनता को बरगलाने का काम किया है और यहां की जनता ने एक बार कांग्रेस तो एक बार भाजपा को मौका दिया है।

गोपाल राय ने दावा जताया कि  इस बार आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में जनता के सामने आ गई है। उत्तराखंड में करीब 45 सीटों पर आम आदमी पार्टी की कांग्रेस और भाजपा से सीधी टक्कर है, जिससे यह साबित होता नजर आ रहा है कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी के साथ है, उन्होंने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और भाजपा के तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले जाने पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री बदलने के अलावा और कोई काम नहीं है, उन्होंने 5 साल के अंदर 3-3 मुख्यमंत्री बदल दिए और कांग्रेस में तो अघोषित मुख्यमंत्री के दावेदार हैं इस बार इनका क्या हाल होने जा रहा है यह जल्द तय हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *