बजट 2022-23 में अफगानिस्तान के लिए मानवीय सहायता और विकास परियोजनाओं के मद में 200 करोड़ का प्रावधान बरकरार रखा गया है. अगस्त 2021 में तालिबानी सरकार आने के बाद भारत ने उसे औपचारिक मान्यता का ऐलान तो नहीं किया है. लेकिन अफगान लोगों तक मानवीय सहायता का संकल्प कई बार जताया है. 2021-22 में भी अफगानिस्तान की मदद के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था.