नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला क्रिकेट की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। जबकि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा एक पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर हैं।
आईसीसी द्वारा जारी ताजा महिला वनडे रैंकिंग में मिताली राज के 738 रेटिंग पॉइंट हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 750 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज हैं। भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना 710 अंक लेकर अपना छठा स्थान बरकरार रखा है। इन दो के अलावा इस सूची के टॉप-10 में कोई भी भारतीय महिला बल्लेबाज नहीं शामिल हैं।