देहरादून। कांग्रेस ने पार्टी के निर्देशानुसार भी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय मैदान में उतरे कई वरिष्ठ नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। रुद्रप्रयाग के निर्दलीय ताल ठोक रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री मातवर सिंह कंडारी को पार्टी से बाहर कर दिया गया है। लालकुआं में पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ निर्दलीय मैदान में उतरी संध्या डालाकोटी भी निष्कासित कर दी गई हैं। इसके अलावा रामनगर से पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी को भी बर्खास्त कर दिया गया है।