उत्तराखंड की इस महिला खिलाड़ी ने बनाई क्रिकेट वर्ल्डकप मे जगह

आइसीसी महिला वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के साथ द्विपक्षीय शृंखला के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा एक बार फिर टीम में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।  स्नेह राणा ने लगातार उम्दा प्रदर्शन के बूते टीम में जगह बनाई है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी उत्तराखंड की बेटियों को एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मौका मिला है। बीते वर्ष करीब पांच साल बाद मैदान में वापसी करते हुए स्नेह ने इंग्लैड दौरे पर शानदार खेल दिखाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। इसी का नतीजा है कि उन्हें आगामी महिला वर्ल्ड कप स्क्वाड और न्यूजीलैंड सीरीज में जगह दी गई है।सात वन-डे मुकाबलों में उन्होंने सात विकेट चटकाने के साथ ही 21 रन बनाए थे। चोट से रिकवर होने के बाद बीते वर्ष जून में इंग्लैंड दौरे के लिए स्नेह को टीम में मौका मिला और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर देश ही नहीं दुनिया में अपनी पहचान बनाई। एक टेस्ट मैच में स्नेह ने इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट चटकाने के साथ ही 80 रन की नाबाद पारी भी खेली थी। अब उन्हें वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के साथ वन-डे व टी-20 मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया गया है। उत्तराखंड की इस बेटी से सभी को आस है, ताकि वो अपने राज्य और अपने देश का नाम रोशन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *