भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 3 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म में क्रिकेट ग्राउंड पर विरोधी बैटर्स के डंडे उखाड़ते नजर आएंगी। दरअसल ये बायोपिक होगी जो भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित होगी।
इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर जारी कर दिया गया है। लीड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए इस फिल्म के बारे में कई जानकारियां भी शेयर कीं। इस फिल्म में वे झूलन गोस्वामी का किरदार निभाएंगी। जिसमें भारतीय महिला गेंदबाज के जीवन से जुड़े कई पहलू नजर आएंगे।