देहरादून।
प्रदेश सरकार ने फजीहत के बाद पांचवीं तक के स्कूल पूरा दिन खोलने के आदेश को वापस ले लिया है। सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम ने बुधवार को आदेश दिया था कि प्राइमरी स्कूल पूरे समय के लिए खुलेंगे। बढ़ते कोरोना के बीच सरकार के इस फैसले से आहत अभिभावक संघ समेत आम जनता ने भारी विरोध जताया। सरकार के इस फैसले की चारों और कड़ी निंदा हुई। इसके बाद गुरुवार को सरकार ने अपने आदेश वापिस ले लिए हैं। अब स्कूल पहले की तरह से चलेंगे। बच्चों को स्कूल आने का विकल्प भी रहेगा और आनलाइन क्लासेज भी चलेंगी।