लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर खादर गाँव मे उस समय सनसनी फैल गयी जब खादर गाँव के एक तालाब मे युवक का शव मिला। खादर गाँव निवासी रतन परिजनों के बेटा अनिल 28 दिसम्बर को परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चला गया था। बाद में परिचितो और रिश्तेदारी के अलावा संभावित स्थानों पर तलाश किए जाने के बावजूद अनिल का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद परिवार वालों ने कोतवाली लक्सर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं बुधवार यानी आज गांव बहादरपुर के पास अड्डे वाले तालाब में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, युवक पिछले आठ दिन से लापता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.