देहरादून। नेपाल से चरस तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को नेपाली फार्म में गिरफ्तार किया। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेपाल से कुछ चरस तस्कर रुपड़िया-बहराइच (उत्तर प्रदेश) के रास्ते नशे की खेप उत्तराखंड के हरिद्वार में सप्लाई करने के लिए नेटवर्क बना रहे हैं। इस पर एसटीएफ की टीम को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए थे। सोमवार को सूचना के आधार पर नेपाली फार्म से एक नेपाल के व्यक्ति को चार किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित क्षेत्र में चरस तस्करी के लिए घूम रहा था। आरोपित की पहचान अर्जुन चंद्र ऊर्फ कालू चंद्र निवासी कोहलपुर तहसील व जिला बांकी नेपाल के रूप में हुई है।