हल्द्वानी : तमाम प्रयास के बावजूद मानव तस्करी नहीं रुक रही है। रुपये कमाने का लालच देकर महिलाओं को तस्कर अपने साथ पंजाब, बिहार या पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में जाते हैं। इन पर कार्रवाई के लिए गठित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का काम आशा के अनुरूप नहीं रहा है। ऐसे में अब डीजीपी अशोक कुमार ने सेल का पुनर्गठन कर उसके काम का मूल्यांकन भी करने के संकेत दिए हैं।
मानव तस्करी के मामले कुमाऊं में हर साल बढ़ रहे हैं। तस्कर पर्वतीय इलाकों से गरीब परिवारों की लड़कियों को विवाह के नाम पर व अच्छी कंपनियों में नौकरी का झांसा देकर ले जाते हैं। इसके बाद कई को गलत कामों में धकेल जाता है। खटीमा में नेपाल से लाई जाने वाली कई महिलाओं को पूर्व में पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां पकड़ चुकी हैं। मानव तस्करों को कुछ माह पूर्व हल्द्वानी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल भी पकड़ चुकी है।