धारचूला में अतिवृष्टि से भारी तबाही, गुम्मा गांव में तीन मकान ध्वस्त – The Hill News

धारचूला में अतिवृष्टि से भारी तबाही, गुम्मा गांव में तीन मकान ध्वस्त

धारचूला में भारी बारिश से हुई तबाही के बाद मौके पर प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भेजी गई है। देर रात लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। NHPC  पर झील बनने से खतरा बढ़ा और एनएचपीसी कॉलोनी में घुसा बारिश का पानी भर गया है। धारचूला के जुम्मा क्षेत्र में हुआ भारी नुकसान। धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से लगभग 3 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा कुछ मकान खतरे की जद में आ गए हैं। प्रारंभिक सूचना अनुसार एक महिला घायल तथा 2 लापता बताए जा रहे हैं। घटना क्षेत्र में पुलिस, एसडीआरएफ रवाना हो गई है तथा एनडीआरएफ जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *