ओखा एक्स्प्रेस ट्रेन की कोच में छिपा युवक, बाहर निकालने में जीआरपी के छूटे पसीने

देहरादून। देहरादून रेलवे स्टेशन पर ओखा एक्सप्रेस के कोच में छिपे युवक को हर निकालने में रेलवे कर्मचारियों व जीआरपी के पसीने छूट गए। चार घंटे की मशक्कत के बाद जीआरपी ने युवक को बाहर निकाला। युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।

शनिवार रात देहरादून रेलवे स्टेशन पर एक युवक के ट्रेन के डिब्बे में बंद होने की खबर सुनकर हड़कंप मच गया। रात पौने आठ बजे ओखा एक्सप्रेस देहरादून पहुंची। सभी रैक खाली होने के बाद रेलवे कर्मचारी ट्रेन को साफ सफाई के लिए वाशिंग लाइन ले गए। ट्रेन की धुलाई के दौरान एक बोगी अंदर से बंद मिली। दूसरे गेट से जब कर्मचारी बोगी के अंदर गए तो वहां बाथरूम के पास एक युवक बैठा मिला। कर्मचारियों को देख युवक ने वाश बेसिन का पाइप निकाल कर रेलवे कर्मचारियों को मारने की कोशिश की। इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष टीएस राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीएस राणा ने बताया कि युवक ने डिब्बे को अंदर से बंद कर लिया था। युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा था। युवक को उनके ग्राम प्रधान की मौजूदगी में परिवार को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *