शादी को सात जन्मों का बंधन कहा गया है । लोग कहते हैं शादी जीवन में एक बार ही होती है लेकिन हम आपको इस वीडियो में एक ऐसी महिला की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिससे शादी करने की लत है । जी हां यह महिला 11 शादी कर चुकी है और अब वह अपने 12 दूल्हे की तलाश कर रही है।
ये अनोखी महिला अमेरिका की रहने वाली है रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला की उम्र 52 वर्ष है उनका नाम मोनेट है । मोनेट अब तक 11 बार अलग-अलग पुरुषों से शादी रचा चुकी है और अब फिर से एक नए पार्टनर की तलाश कर रही हैं ।हालांकि महिला को शादी के लिए कई प्रपोजल भी मिल चुके हैं।
महिला का कहना है कि जब वह छोटी थी तो अपने भाई के दोस्तों से शादी करने की कल्पना करती थी हाई स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के तुरंत बाद मोनेट में पहली शादी की इसके बाद उन्होंने नौ अलग-अलग पुरुषों से 11 बार शादी की लेकिन इनमें से कोई भी शादी लंबे समय तक नहीं टिक सकी । आश्चर्य की बात तो यह है कि एक शख्स से वह दो बार शादी कर चुकी है । अपनी लगातार शादी टूटने पर महिला का कहना है कि बार-बार शादी टूटने से वह निराश नहीं है बल्कि अब उसे शादी की लत लग चुकी है। महिला ने अपनी शादी की चर्चा करते हुए बताया कि मेरे पांचवें नंबर का पति मेरे लिए सबसे अच्छा था 6 नंबर का पति भी काफी अच्छे स्वभाव का था इसलिए मैंने उसे 2 बार शादी की । फिलहाल मोनेट एक शख्स को करीब 2 साल से डेट कर रही हैं और उनका कहना है वह जल्द अब इस शख्स से शादी करने वाली है । मजे की बात यह है कि मोनेट इस शक्स से पहले भी दो बार शादी कर चुकी है ।