पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में गुरुवार को जनपद के 13,644 छात्र-छात्राओं को 4 करोड़ 96 लाख 85 हजार रुपये की छात्रवृत्ति और शुल्क आपूर्ति राशि उनके खातों में भेज दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बटन दबाकर यह राशि छात्र-छात्राओं के खातों सीधे भेजी।जनपद के दो-दो छात्र-छात्राओं से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया। डीएम ने इन छात्र-छात्राओं को स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपे। अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को पूर्व दशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति उनके खातों में भेजी गई है।