रायपुर जिले में स्टाफ नर्स की संविदा भर्ती में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आ रहा है। रायपुर स्वास्थ्य विभाग ने खनिज फंड (DMF) की जरिए 20 स्टाफ नर्स की भर्ती की है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवारों ने आशंका जताई है कि प्रक्रिया में पारदर्शिता का पालन नहीं किया गया। अपने चहेते को चुना गया और मेरिट लिस्ट जारी किए बिना ही उनको अपॉइंटमेंट लेटर दे दिया गया, जबकि नियमों के मुताबिक, पहले मेरिट लिस्ट जारी होती है फिर नियुक्ति होती है, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है।