Assam: असम में राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर आठ हाथियों की मौत और ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे – The Hill News

Assam: असम में राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर आठ हाथियों की मौत और ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

नई दिल्ली। असम के लुमडिंग डिवीजन में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है जिसने वन्यजीव प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है। यहां सैरांग नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन जंगली हाथियों के एक झुंड से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन का भारी भरकम इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। वन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस दर्दनाक हादसे में आठ हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई है। राहत की बात केवल इतनी रही कि ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

यह दुर्घटना पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे यानी एनएफआर के लुमडिंग डिवीजन के तहत आने वाले जमुनामुख कामपुर खंड में हुई। घटना शनिवार तड़के की है जब अंधेरे में हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था और उसी समय तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस वहां से गुजरी। टक्कर लगते ही ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हाथियों के शरीर के टुकड़े पटरी पर बिखर गए और ट्रेन बेपटरी हो गई।

दुर्घटनास्थल गुवाहाटी से करीब 126 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया। राहत ट्रेनें और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत बचाव अभियान के लिए मौके पर पहुंच गए। पटरी से डिब्बे उतरने और ट्रैक पर मलबे की वजह से ऊपरी असम और पूरे पूर्वोत्तर की रेल सेवाएं बुरी तरह बाधित हो गई हैं। रेलवे ने बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है और यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को फिलहाल ट्रेन के अन्य सुरक्षित डिब्बों में खाली पड़ी बर्थों पर अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद ट्रेन के गुवाहाटी पहुंचने पर उसमें अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे ताकि सभी यात्रियों को उनकी सीट मिल सके और वे आगे की यात्रा पूरी कर सकें।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने हादसे की ताजा जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब 2 बजकर 17 मिनट पर हुई। ट्रेन नंबर 20507 डाउन सैरांग नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों से टकराई थी। उन्होंने साफ किया कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है और लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है और ट्रैक को बहाल करने की कोशिशें जारी हैं।

 

Pls read:Assam: आय से अधिक संपत्ति मामले में महिला ACS अधिकारी गिरफ्तार, 90 लाख नकद और 1 करोड़ का सोना जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *