पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने पहुंचे है। कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर आग्रह किया कि उन्हें पंजाब के लिए पार्टी प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए। जिससे वह अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें। हरीश रावत ने कहा मैं निश्चित रूप से समय निकालूंगा पार्टी हाईकमान मुझे जो भी जिम्मेदारी देगा। मैं उसे निभाऊंगा वहीं हरदा के करीबियों का कहना है कि पंजाब कांग्रेस में विवाद को सुलझाने के प्रयास में वो अपने राज्य में पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। जबकि वह कांग्रेस की ओर से उत्तराखंड के सबसे बड़े चेहरे हैं।