राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की 8 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली है। सभी छात्राएं प्रथम वर्ष की है कॉलेज प्रशासन में सभी कक्षाएं स्थगित कर दी है। बता दें पॉजिटिव मिली सभी छात्राओं को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। पॉजिटिव आई सभी छात्राओं को हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है। वहीं बाकी के 125 छात्र.छात्राओं का भी सैंपल लिया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के मुताबिक रोस्टर प्लान किया जा रहा ।है जिसमें यह तय किया जाएगा कि स्कूलों और कॉलेजों में सैंपलिंग लगातार करवाई जाए तभी यह पता चल पाएगा की कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, या घट रहे है।