नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटे में 46,164 नए मामले पाए गए और 607 लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि इस समयावधि में 34,159 लोग ठीक भी हुए. नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,25,58,530 हो गए है. नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,25,58,530 हो गए है. इसमें से कुल ठीक हो चुके लोगों की संख्या- 3,17,88,440, एक्टिव मामलों की संख्या- 3,33,725 और मृतकों की संख्या 4,36,365 हो चुकी है।
केरल में कोरोना वायरस के 31,445 नये मामले; 215 संक्रमितों की मृत्यु
केरल में बुधवार को तीन महीने के अंतराल के बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 30,000 से ज्यादा मामले सामने आये, वहीं जांच के मामलों में संक्रमण दर बढ़कर 19 प्रतिशत हो गयी. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस दक्षिणी राज्य में बुधवार को संक्रमण के 31,445 नये मामले सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या 38,83,429 हो गयी, वहीं 215 और संक्रमितों की मृत्यु के साथ राज्य में संक्रमण से मृतक संख्या 19,972 पहुंच गयी. पिछली बार केरल में 20 मई को एक दिन में संक्रमण के मामले 30,000 के पार चले गये थे और उस दिन 30,491 नये कोविड-19 रोगियों का पता चला था.
राज्य सरकार ने संक्रमण को और बढ़ने से रोकने के लिए सघन स्क्रीनिंग कार्यक्रम की घोषणा की है. स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि ओणम त्योहार के बाद राज्य में जांच के मामलों में संक्रमण दर (टीपीआर) 20 प्रतिशत से अधिक हो सकती है तथा संक्रमण के मामले भी बढ़ेंगे।