उत्तराखंड मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। आज का सत्र हंगामेदार होने के आसार है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और सभी विपक्षी विधायक साइकिल चला कर विधानसभा पहुँचे प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा जब सत्ता में आई थी। उससे पहले जनता से महगाई कम करने की बात कही थी। आज साढ़े चार साल का समय हो चुका है। लेकिन महगाई लगातार बढ़ रही और इस गूंगी-बहरी सरकार के कानों में जू तक नही रेंग रही है जिसका कांग्रेस विरोध करती है।