देहरादून। गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड पहुंचे जहां उन्होंने देहरादून के बन्नू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत ती। गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री घस्यारी योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान मंच में तमाम सांसद, मंत्री-विधायक मौजूद रहे है। लेकिन खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैपियन की दंबगई और राजशाही उस समय धरी की धरी रह गई जब उन्हें मंच में बैठने की जगह नहीं मिली और उन्हें मंच से उतारा गया।
मंच में चैपियन को जगह नहीं
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के शुभारंभ के मौके पर भाजपा ने चुनावी बिगुल फूंका। इसलिए भाजपा ने अच्छी खासी भीड़ भी जमा की। सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे लेकिन इस दौरान खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैपियन को मंच पर बैठने की जगह नहीं मिली जिससे वो नाराज हो गए और कार्यक्रम से चले गए।