Uttarpradesh: यूपी में लोकसभा चुनाव जीते हैं, आगामी विधानसभा चुनाव में भी जीतेंगे- अखिलेश यादव – The Hill News

Uttarpradesh: यूपी में लोकसभा चुनाव जीते हैं, आगामी विधानसभा चुनाव में भी जीतेंगे- अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में जो भी पार्टी लोकसभा चुनाव जीतती है, उसी की सरकार राज्य में बनती है. उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोई गड़बड़ी नहीं कर पाएगी क्योंकि भाजपा पहले के चुनावों में मतदाता सूची में धांधली, वोट कटवाने और अधिकारियों की पोस्टिंग में भेदभाव जैसे हथकंडे अपना चुकी है, और अब जनता इनसे वाकिफ है. उन्होंने यह भी कहा कि सपा लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरा चुकी है।

एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन मजबूत है और सपा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगी। उन्होंने बताया कि गठबंधन का आधार यही है कि जिस राज्य में जो पार्टी मजबूत होगी, उसी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादियों की लड़ाई भाजपा और उसके विचारधारा वाले संगठनों से है, जो “फूट डालो और राज करो” की नीति पर चलते हैं.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि 2017 से पहले जिन लोगों की कोई पहचान नहीं थी, वही लोग उत्तर प्रदेश को बदनाम करने के लिए कहते हैं कि 2017 से पहले राज्य की कोई पहचान नहीं थी। उन्होंने भाजपा पर एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर झूठे प्रचार का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ़ सपनों में ही एक्सप्रेस-वे बनाती है. उन्होंने कहा कि पहले भाजपा ने 17 एक्सप्रेस-वे बनाने का दावा किया था, लेकिन अब केवल 6 बनने की बात कह रही है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में सपा सांसद रामजीलाल सुमन और अन्य दलित लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. पहलगाम की घटना पर उन्होंने सवाल उठाया कि इस मामले में लापरवाही किसकी है और सरकार ने सुरक्षा क्यों नहीं प्रदान की. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा और कृषि क्षेत्र पर काम नहीं कर रही है।

 

Pls read:Uttarpradesh: बिजनौर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई पति की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *