काशीपुर : काशीपुर में भाजपा की टिकट दावेदारों के बीच खींचतान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शनिवार को विराम लगाते हुए कहा कि टिकट की दावेदारी करना का सभी को हक है। टिकट किसको दिया जाए यह पार्टी हाईकमान निश्चित करता है एवं टिकट के लिए बनाए गए नियमों में जो खरा उतरेगा उसी को टिकट दिया जाएगा। प्रदेश में नए जिलों के सृजन की सुगबुगाहट के सवाल पर उन्होंने कहा कि नए जिलों के सृजन के लिए चीफ सेक्रेटी की अध्यक्षता में बनी कमेटी की बैठक कहीं हुई है। उस बैठक के आधार पर सरकार कोई निर्णय लेगी।