देहरादून।कोरोना वायरस संक्रमण से भले ही राहत मिल रही हो, लेकिन इस बीच डेंगू ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में डेंगू के मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को दस साल के बच्चे समेत जिले में डेंगू के छह नए मरीज मिले हैं।
जिले में अब तक डेंगू के 82 मामले आए हैं। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि जिन छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनमें विजय पार्क एक्सटेंशन निवासी 52 वर्षीय महिला मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा दस वर्षीय बच्चे, 24 वर्षीय युवक, 43 साल के एक व्यक्ति और 80 वर्षीय बुजुर्ग की भी एलाइजा जांच रिपोर्ट पाजिटिव है। ये मरीज हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती हैं।