डोईवाला। राजधानी देहरादून के भानियावाला में चोरों ने अंग्रेजी शराब की दुकान में दोबारा सेंध लगा दी। चोर दुकान पर रखी नगदी के साथ ही कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। वहीं, शराब की बोतलों का अभी रिकार्ड से मिलान किया जा रहा है।
भानियावाला स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के संचालक गणेश रावत ने बताया की दुकान पर रखी करीब 85 हजार की नगदी की चोरी हुई है। इसके साथ ही चोर कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। शराब की बोतलों का अभी रिकार्ड से मिलान चल रहा है, जिसके बाद ही चोरी की पूरी जानकारी मिल पाएगी।