US: ट्रंप ने की इटली की पीएम मेलोनी की तारीफ, टैरिफ पर फिलहाल कोई फैसला नहीं – The Hill News

US: ट्रंप ने की इटली की पीएम मेलोनी की तारीफ, टैरिफ पर फिलहाल कोई फैसला नहीं

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ मुलाकात के बाद यूरोपीय संघ पर लगे टैरिफ को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इन टैरिफ को हटाने की कोई जल्दी नहीं है। ट्रंप ने मेलोनी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें “शानदार” और “बेहतरीन प्रधानमंत्री” बताया।

मेलोनी ने साझा रूढ़िवादी विचारधारा पर की बात:

व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात में मेलोनी ने ट्रंप के साथ अपने साझा रूढ़िवादी विचारों पर बात की और कहा कि वह पश्चिमी देशों को फिर से महान बनाना चाहती हैं। मेलोनी ने यह भी कहा कि ट्रंप को दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौता होने का पूरा भरोसा है।

दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी:

लंच और ओवल ऑफिस में हुई बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी देखी गई। ट्रंप ने 48 वर्षीय इतालवी प्रधानमंत्री को शानदार बताया। मेलोनी, ट्रंप से मिलने वाली यूरोप की पहली नेता हैं।

ट्रंप ने स्वीकारा रोम आने का न्योता:

ट्रंप ने यूरोपीय संघ के निर्यात पर 20% टैरिफ लगाया था, जिसे उन्होंने 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। मेलोनी ने बताया कि ट्रंप ने भविष्य में रोम आने का उनका न्योता स्वीकार कर लिया है और वहां वे यूरोपीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

ट्रंप ने मेलोनी को बताया “बेहतरीन”:

पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं मेलोनी को बहुत पसंद करता हूँ। मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं और इटली में बहुत अच्छा काम कर रही हैं।” उन्होंने मेलोनी को “महान” बताते हुए कहा कि उन्होंने पूरे यूरोप में हलचल मचा रखी है। ट्रंप ने कहा कि वह मेलोनी को शुरुआती दिनों से जानते हैं और हमेशा से मानते आए हैं कि उनमें अद्भुत प्रतिभा है।

 

Pls read:US: रूस-यूक्रेन युद्ध समझौते की उम्मीद न दिखी तो अमेरिका पीछे हटेगा – मार्को रुबियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *