दुबई, 16 अप्रैल 2025: अमेरिका ने ईरान के साथ दूसरे दौर की परमाणु वार्ता से पहले पश्चिम एशिया में दूसरा विमानवाहक पोत तैनात कर दिया है। यूएसएस कार्ल विंसन को अरब सागर में भेजा गया है, जहां पहले से ही यूएसएस ट्रूमैन तैनात है। इस क्षेत्र में अमेरिकी सेना यमन में ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों को निशाना बना रही है। अमेरिका के इस कदम को ईरान पर दबाव बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
ओमान में हुई थी पहले दौर की वार्ता
शनिवार को ओमान की राजधानी मस्कट में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर दोनों देशों के बीच पहले दौर की वार्ता हुई थी, जिसे सकारात्मक बताया गया था। दूसरे दौर की वार्ता रोम में होने की संभावना है।
19 अप्रैल को हो सकती है अगली बैठक
अनुमान है कि अमेरिका और ईरान के बीच अगली बैठक 19 अप्रैल को हो सकती है। ओमान लंबे समय से पश्चिमी देशों और ईरान के बीच मध्यस्थता करता रहा है।
ईरान के सर्वोच्च नेता ने किया वार्ता का समर्थन
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामनेई ने अमेरिका के साथ वार्ता का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पहले दौर की वार्ता अच्छी रही। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे वार्ता के बारे में न तो पूरी तरह आशावादी हैं और न ही पूरी तरह निराशावादी।
Pls read:US: ट्रंप की ईरान को चेतावनी: परमाणु हथियार का सपना भूल जाओ, वरना हमले के लिए तैयार रहो