आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के एक गाने का हिस्सा है करीना कपूर का बेटा ‘जेह’, बताईं शूट की मुश्किलें – The Hill News

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के एक गाने का हिस्सा है करीना कपूर का बेटा ‘जेह’, बताईं शूट की मुश्किलें

करीना कपूर ख़ान ने इस साल फरवरी में अपने दूसरे बेटे जेह (जहांगीर) को जन्म दिया था। हालांकि करीना अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंसी के साथ आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए शूटिंग की थी। अब प्रेग्नेंसी साथ फिल्म शूटिंग करने पर करीना ने अपने अनुभवों को शेयर किया है। अपने खुलासे में करीना ने कहा कि जेह के आने से पहले वह दिल्ली में कई हफ्तों तक आमिर खान के साथ शूटिंग की।इसके लिए वह हर दिन पटौदी से दिल्ली जाती थीं और रात भर काम करती थीं। उन्होंने अपने खुलासे में  ये भी कहा है कि फिल्म के एक गाने में उनका बेटा जेह भी है।

एनडीटीवी की खास बाचचीत में करीना ने कहा , “हमने एक कंफर्टेबल जोन में शूट किया था। मैं पटौदी से दिल्ली आती थी। हर दिन मैं कार से डेढ़ घंटे का सफर तय करती थी और इसकी ज्यादातर शूटिंग रात में की। करीना के अनुसार, इस पूरे समय में उनके लविंग हसबैंड सैफ अली खान और बेटे तैमूर उनके साथ थे। इसके लिए खुद उन्होंने सैफ से फिल्म शूटिंग सेट पर साथ आने का रिक्वेस्ट किया था,  क्योंकि वो चाहती थी कि फिल्म सेट पर तैमूर सहज महसूस करे।

आपको बता दें कि करीना और आमिर खान ने दिल्ली में ‘लाल सिंह चड्ढा’ के एक रोमांटिक गाने को शूट किया था, जिसमें दोनों आने वाले दिनों में रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इस बारे में करीना कहती हैं कि जेह उस गाने का हिस्सा है, जिसे उन्होंने शूट किया था। वह कहती हैं कि मेरा बेटा व्यावहारिक रूप से लाल सिंह चड्ढा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *