जिला योजना के लिए जारी हुए 198 करोड़, तेज होंगे विकास कार्य

देहरादून। कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने के बाद अब जिलों में छोटी सड़कों, पुलिया, खड़ंजों के निर्माण समेत विकास कार्यों की गति में तेजी आएगी। जिला योजना के लिए सरकार ने 198.78 करोड़ की राशि जारी की है। सभी जिलाधिकारियों को जिला योजना की राशि अवमुक्त की गई है।

जिला नियोजन समिति से विभागवार और कार्यवार धनराशि को स्वीकृति मिलने के बाद वित्त अपर सचिव सी रविशंकर ने इस संबंध में आदेश जारी किए। अपर सचिव ने बताया कि जिला नियोजन समिति से स्वीकृत योजनाओं के मद में ही यह राशि खर्च की जाएगी। अन्य मद में इसे खर्च में नहीं किया जा सकेगा। जिले के सभी आहरण-वितरण अधिकारियों को ई-पेमेंट व्यवस्था के अंतर्गत कोषागार के माध्यम से आनलाइन भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। धनराशि का उपयोग नियोजन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।

जिला योजना की धनराशि का जिलेवार ब्योरा: (धनराशि: करोड़ रुपये)

जिला, धनराशि

नैनीताल, 13.95

ऊधमसिंहनगर, 14.75

अल्मोड़ा, 14.86

पिथौरागढ़, 14.26

बागेश्वर, 11.85

चंपावत, 11.60

देहरादून, 19.78

पौड़ी, 23.85

टिहरी, 18.93

चमोली, 14.76

उत्तरकाशी, 15.22

रुद्रप्रयाग, 11.57

हरिद्वार, 13.40

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *